204 लोअर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, जूनियर लैब असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्तियां, करें आवेदन 05 मार्च 2019 तक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

204 लोअर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, जूनियर लैब असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्तियां, करें आवेदन 05 मार्च 2019 तक

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी के कुल 204 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं।

 इसके अंतर्गत लोअर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, जूनियर लैब असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्तियां होंगी।

Top ways to Make Money on FaceBook

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2019 है।

 रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें : 

लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 27 (अनारक्षित- 14)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 
- इसके साथ ही कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 1900 रुपये।

Top ways to earn money online with typing jobs without investment ?

  स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, पद : 06 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही हिन्दी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो। 
- इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेशंस का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 2400 रुपये। 
जूनियर लैब असिस्टेंट, पद : 07 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं पास होने के साथ लैबोरेटरी कार्य में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। अथवा
- साइंस विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड-पे 1900 रुपये।

  लीगल असिस्टेंट, पद : 05 (अनारक्षित- 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री (एलएलबी) प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही लीगल प्रैक्टिशनर के तौर पर कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये।

  साइंटिफिक असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही लैबोरेटरी कार्य में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये। 

 जूनियर इंवायरन्मेंटल इंजीनियर, पद : 48 (अनारक्षित- 26)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इंवायरन्मेंटल/सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक किया हो। अथवा
- इंवायरन्मेंटल/सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये।  
वेलफेयर ऑफिसर/प्रोबेशन ऑफिसर/प्रिसन वेलफेयर ऑफिसर, पद : 110 (अनारक्षित- 55)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सोशल वर्क या आर्ट्स (सोशियोलॉजी) अथवा क्रिमिनोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4200 रुपये।  
आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एसबीआई ई-पे के माध्यम से किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वन टियर और टू टियर एग्जामिनेशन प्रक्रिया और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 
- परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, अर्थमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी के साथ हिन्दी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

How to Make your own Website in a few Minutes Easily?

आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.dsssb.delhigovt.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में जाएं। 
- इसके बाद यहां पर स्क्रॉल हो रहे VACANCY NOTICE : ADVERTISEMENT NO 02/2019 लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
- ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने से पूर्व उसमें दर्ज की गई जानकारियों को जांच लें और जो भी बदलाव करने हैं कर लें। 
- अंत में पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वूपर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 मार्च 2019 
अधिक जानकारी यहां देखें - 
वेबसाइट :  www.dsssb.delhigovt.nic.in
                            साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad