58189 ग्राम सहायक भर्ती : 31 अगस्त तक तैयार हो जाएगी मेरिट लिस्ट, जानिए इसके बाद का शेड्यूल - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

58189 ग्राम सहायक भर्ती : 31 अगस्त तक तैयार हो जाएगी मेरिट लिस्ट, जानिए इसके बाद का शेड्यूल

यूपी में ग्राम सहायक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने वाली है। मेरिट लिस्ट बनने का काम 24 अगस्त से शुरू हो चुुका है।


 मेरिट लिस्ट हाईस्कूल और इंटर में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जा रही है।

 यूपी के हर जिले में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पद पर भर्ती के लिए 4 से 17 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। 

सरकारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 31 अगस्त तक मेरिट लिस्ट तैयार हो जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक समिति द्वारा 1 से 7 सितंबर के बीच इसका परीक्षण किया जाएगा।

 इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र 8 से 10 सितंबर के बीच संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

जानें क्या करना हाेगा पंचायत सहायक को

गांव जनसेवा केंद्र वाली 29 सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलने लगेंगी। इस व्यवस्था के बाद ग्रामीणों को घर बैठे सभी सुविधाएं मिल पाएंगी। 

इसमें गांव वाले आधार कार्ड बनाने से लेकर राशन कार्ड, पेंशन, मृत्यु प्रमाण पत्र सब कुछ आनलाइन आवेदन कर पाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सरकार की 29 योजनाओं में 27 सेवाएं निशुल्क है।

 सिर्फ परिवार रजिस्टर बनवाने और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पांच रुपए शुल्क जमा करना होगा। इस व्यवस्था के बाद गांव वालों को इन कामों के लिए जनसुविधा केंद्र व शहर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। 

ग्राम पंचायत सहायक के चयन के फार्म ग्राम पंचायत वार एकत्र हो गए है। ग्राम पंचायत पर आए आवेदन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक वाले का ही चयन होना है। 

दस सितंबर तक सभी ग्राम पंचायत सहायक को नियुक्ति पद दे दिया जाएगा,जिसके बाद सभी ग्राम पंचायत में नई व्यवस्था काम करने लगेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad