दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022-23 : स्कूलों में नर्सरी दाखिले को लेकर होगा ड्रॉ - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022-23 : स्कूलों में नर्सरी दाखिले को लेकर होगा ड्रॉ

 शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर निजी स्कूल एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षाओं में दाखिला के संबंध में स्कूलों मेंड्रॉ होगा।


 शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा के उप शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर निजी स्कूलों को यह आदेश दिया गया है। चार फरवरी को दाखिला की पहली सूची जारी होनी है।

परिपत्र के अनुसार निजी स्कूलों के स्कूल प्रमुख और प्रबंधक इच्छुक अभिभावकों के लिए स्कूल में ड्रॉ का आयोजन कर सकते हैं।

 स्कूल में ड्रॉ के दौरान कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करना होगा। बता दें कि कोरोना के चलते कुछ स्कूल ऑनलाइन ड्रॉ भी आयोजित कर रहे हैं। एक सीट पर एक समान अंक वाले कई आवेदन होने की वजह से स्कूल ड्रॉ का आयोजन कर रहे हैं। दाखिला को लेकर ज्यादातर स्कूलों ने सबसे अधिक अंक नेबरहुड मापदंड को दिए हैं।

पर्ची डालने से पहले अभिभावकों को दिखाएं

सीटों के ड्रॉ को लेकर स्कूलों का अभिभावकों को पूर्व में सूचित करना जरूरी है। ड्रॉ को लेकर वीडियोग्राफी भी होगी, जिसकी फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। ड्रॉ के लिए बॉक्स में पर्ची डालने से पहले उसे अभिभावकों को दिखाना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad