UP ROJGAR MELA 2023 : सीएम योगी का आदेश पर उत्तर प्रदेश में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, वेतन मिलेगा 15000 महीना - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP ROJGAR MELA 2023 : सीएम योगी का आदेश पर उत्तर प्रदेश में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, वेतन मिलेगा 15000 महीना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी के आदेश पर एक बार फिर प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसका आयोजन सेवायोजन विभाग के द्वारा किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन और कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला के लगाने का मकसद प्रदेश में मौजूद बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिलाना है। 


इस दौरान मेला में आसपास के क्षेत्र की कई नामचीन कंपनियां शामिल होंगी जो बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा 10,000 से लेकर ₹15000 वेतन वाली नौकरी प्रदान करेंगी। रोजगार मेला आयोजन का स्थान और आयोजन का समय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी जा रही है।

सीएम योगी जी ने दिया था रोजगार मेला आयोजन का आदेश

मुख्यमंत्री सीएम योगी जी द्वारा अगस्त 2022 में रोजगार मेले के आयोजन का आदेश दिया गया है जिसके अनुसार अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जिले में बड़ी संख्या में रोजगार मेले का आयोजन कराया जाए और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। 

इस आदेश के बाद से प्रदेश में अब तक लगातार 8 महीने के अंदर 6 से अधिक रोजगार मेला का आयोजन किया जा चुका है और अब तक लाखों युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

कब और कहाँ लगेगा रोजगार मेला

इस रोजगार मेला की तिथि और समय की जानकारी अभी तक हमें पता नहीं चली है लेकिन स्थान का जरूर पता चल चुका है। जानकारी अनुसार इस बार रोजगार मेला आजमगढ़ में आईटीआई मैदान में लगाया जाएगा।

 जिसका आयोजन सेवायोजना विभाग द्वारा किया जाएगा इस दौरान प्रदेश के आईटीआई पास, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास एवं उच्च स्तरीय शैक्षिक योग्यता रखने वाले महिला और पुरूष दोनों शामिल हो सकते हैं।

सहायक निर्देशक सेवायोजन राममूर्ति द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मेला में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यार्थी अपने साथ रिज्यूम के साथ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र, ओरिजनल आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो इत्यादि प्रमाणपत्र साथ लेकर जरूर चलें। इसके अलावा अगले रोजगार मेला की अपडेट के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ना न भूलें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad