एडेड विद्यालयों में लिपिकों के 280 पदों पर होगी भर्ती, जिलों से आए प्रस्तावों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने दी मंजूरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एडेड विद्यालयों में लिपिकों के 280 पदों पर होगी भर्ती, जिलों से आए प्रस्तावों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने दी मंजूरी

 लखनऊ :  प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में लिपिकों के 280 पदों पर भर्ती होगी। जिलों से मिले प्रस्तावों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हरी झंडी दे दी है। अब जिले में विद्यालय शिक्षा स्तर पर भर्ती प्रक्रिया 16 जनवरी 2023 तक पूरी की जाएगी।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने बताया कि डीआईओएस की अनुमति से संस्था स्तर पर प्रबंधक द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। 

इसके लिए विद्यालय व आरक्षणवार पदों का अलग-अलग विज्ञापन जारी करके आवेदन के लिए कम से कम 21 दिन का समय दिया जाएगा। आवेदकों को आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से प्रबंधक को भेजने के साथ ही उसकी प्रति डीआईओएस को उनके ई-मेल पर भी भेजना होगा।

 भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में कम से कम 50 प्रतिशत स्कोर प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। पीईटी के स्कोर के आधार पर ही आवेदकों की मेरिट तैयार होगी। 

मेरिट के आधार पर एक पद के सापेक्ष दस आवेदकों को कंप्यूटर टंकण परीक्षा में शामिल किया जाएगा। फिर उनकी मेरिट बनाकर पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad